Maharajganj

शंख 'भजाना' पड़ा महंगा, एसपी ने नौतनवा थाने के दो सिपाही को किया सस्पेंड

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नौतनवा के छपवा बाईपास पर बरामद चार किलो का शंख पुलिस के लिए फांस बन गया है। शंख बरामदगी के चंद दिनों बाद ही नौतनवा थाना के एसओ राजेश पांडेय की थानेदारी छिन गई। अब एसपी डॉ कौस्तुभ ने नौतनवा थाना के दो सिपाही योगेश्वर पांडेय व कुलदीप यादव को सस्पेंड कर दिया है। इसमें से एक सिपाही थानेदार का बेहद करीबी बताया जा रहा है। निलंबन के बाद एसपी ने नौतनवा सीओ को जांच अधिकारी नामित किया है। दोनों सिपाहियों के निलंबन के पीछे पैसा लेने की शिकायत की बात सामने आ रही है। नौतनवा में जिस बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है उसके मुताबिक दोनों सिपाही शंख बरामदगी के दौरान मामले को दबाने के लिए काफी पैसा ऐंठ लिया था। जिसके चलते पकड़े गए सातों आरोपितों के खिलाफ केवल शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई हुई। पर, पैसा लेनदेन की शिकायत आने के बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।

वाहन जांच के दौरान मिला था 4 किलो का शंख 

नौतनवा के छपवा बाईपास पर 17 जुलाई को वाहन जांच के दौरान गोरखपुर की तरफ से आ रही एक कार के अंदर से नौतनवा पुलिस ने करीब चार किलो का एक शंख बरामद की थी। पहले इस शंख को अष्टधातु का बताया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई गई। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। प्रेसनोट जारी कर पुलिस को बताना पड़ा कि बरामद शंख किस धातु का बना है, पुरातत्व विभाग के जांच कराने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है। शंख बरामदगी के बाद से ही नौतनवा पुलिस के बुरे दिन शुरू हो गए। नौतनवा थानाध्यक्ष राजेश पांडेय को हटा दिया गया। उनको अभी तक किसी और थाने की थानेदारी नही मिल पाई। अब एसपी डॉ कौस्तुभ ने नौतनवा थाना में तैनात आरक्षी योगेश्वर पांडेय व कुलदीप यादव को पैसे लेने के आरोप में निलंबित कर मामले की जांच का आदेश सीओ नौतनवा को दिया है।  

सीओ के जांच रिपोर्ट के बाद बढ़ सकती है दोनों सिपाहियों की मुश्किलें

सीओ की जांच में पैसे की लेनदेन के मामले की अगर पुष्टि हो गई तो दोनों सिपाहियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पैसा लेने के आरोप में नौतनवा थाना के आरक्षी योगेश्वर पांडेय व कुलदीप यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में सीओ नौतनवा को जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील